आठ साल की मासूम चेचेरी बहन से भाई ने की अश्लील हरकतें,पॉक्सो में केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),आठ साल की मासूम चेचेरी बहन से भाई ने की अश्लील हरकतें,पॉक्सो में केस दर्ज।कमिश्नरेट क्षेत्र में आठ साल की मासूम से उसके ताऊ के बेटे भाई ने अश्लील हरकतें की। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बच्ची का मेडिकल करवाया। मामला तीन चार दिन पहले का है और अब पुलिस में पॉक्सो का केस दर्ज करवाया गया है।
इसे भी पढ़ें – जन औषधि सप्ताह की शुरुआत
बच्ची की मां की तरफ से यह मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इसमें अग्रिम जांच आरंभ की है। पुलिस के अनुसार आठ साल की एक मासूम बच्ची की मां की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसका आरोप है कि उसके जेठ के पुत्र ने बच्ची से अश्लील हरकतें की है। तीन चार महिने पहले उसके साथ ऐसी हरकतें की गई थी।
अब फिर तीन चार दिन पहले जेठ का पुत्र बच्ची को कार में घुमाने के बहाने साथ लेकर गया और फिर अश्लील हकरतें की। पुलिस ने बच्ची की मां की रिपोर्ट पर पॉक्सो में केस दर्ज किया है। उच्चाधिकारी की तरफ से इसमें अब जांच की जा रही है।