युवा कांग्रेस देहात का परमवीर मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा में ज्योति जलाकर प्रदर्शन
इंडिया गेट पर अमर ज्योति बंद करने का विरोध
जोधपुर, देहात युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामनिवास बुध नगर के नेतृत्व में पावटा चौराहा पर परमवीर मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा के सामने घी व खोपरे की ज्योति जला कर केंद्र सरकार के इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति का स्थान बदले जाने का विरोध किया गया। उस फैसले के खिलाफ युवा कांग्रेस जोधपुर देहात ने विरोध प्रदर्शन कर दिव्य ज्योति जलाई।
इस मौके पर रामनिवास बुध नगर ने कहा की इंडिया गेट पर अमर ज्योति अपनी तानाशाही से बंद कर सकते हैं लेकिन शहीदों के प्रति जो सम्मान व ज्योति हमारे दिलों में जल रही है वो हमेशा कायम रहेगी। युवा कांग्रेस शहीदों के सम्मान में इस दिव्य ज्योति को संपूर्ण जोधपुर के शहीदों के सम्मान में जलाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर जगदीश चौहान, मोहन पंवार, राजू जांगू,मानसिंह,देवी सिंह,यशवंत,योगराज,मनीष बिश्नोई, आयुष बिश्नोई, पुखराज बिश्नोई, कैलाश,आदिलप, साहिल, सुलमान, मुकेश सैन, गोपाल, शाहरुख, शंकर सैन, सांई आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews