बादल बारिश से ठिठुरा शहर, तापमान गिरा, फिर घुली फिजां में ठंडक
जोधपुर, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में चले बादल बारिश के दौर से एक बार फिर सर्दी में इजाफा हो गया है। मारवाड़ में भी इसका असर तेज हो गया है। शुक्रवार की रात को हुई बारिश के बाद जोधपुर और आस पास सर्दी बढ़ गई है। सुबह से ही घने बादलों के बीच सर्द हवाएं झकझोरती रही। सर्द हवाओं ने फिर से धूजणी छुड़ा दी। दो दिन पहले सर्दी से राहत मिली थी। जो अब फिर काफूर हो गई। तेज हवा की गति ने सर्दी से कंपकंपी पैदा कर दी। सुबह न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा तो दोपहर तक यह 20 डिग्री पहुंचा। शुक्रवार को पारा जहां 27 डिग्री था, वहीं यह गिरकर 20 डिग्री तक आ गया।
मारवाड़ में शुक्रवार को फिर से पश्चिमी विक्षोभ से बारिश हो गई। जिसका असर अब आगामी रविवार तक बना रहेगा। इसके बाद सर्दी और बढ़ने के आसार मौसम विभाग जता चुका है। शीत बयार से कंपकंपी बनी रह सकती है। शनिवार को सूर्यदेव के दर्शन ना के बराबर हुए। दिनभर घने बादल छाए होने के साथ सर्द हवा बहती रही। जिससे दिन में भी सर्दी से धूजणी छूटती रही। शाम ढलने के साथ सर्दी का असर और तेज हो गया।
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश पर सोमवार तक बना रहेगा। जिसके असर से कई जिलों में बादल बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी। विक्षोभ थमने के बाद सर्दी चमकेगी। यानी आगामी सप्ताह तक सर्दी फिर अपने चरम तक रह सकती है। फिलहाल यह महिना सर्दी में गुजारना होगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews