जोधपुर पहुंचे शेखावत, निवास पर तीन घण्टे जनसुनवाई

जोधपुर, जोधपुर सांसद व केन्द्रीय जल शक्ति गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार दोपहर जोधपुर पहुंचे। इसके बाद  निवास पर आमजन से मुलाकात की। शेखावत ने क़रीब तीन घण्टे तक जनसुनवाई की। इसके बाद वे मसूरिया में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री शशि प्रजापत की टेलर शॉप और कट पीस सेंटर के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।

जोधपुर पहुंचे शेखावत, निवास पर तीन घण्टे जनसुनवाई

शेखावत की धर्मपत्नी नोनद कंवर भी केन्द्रीय मंत्री शेखावत के साथ थीं। जोधपुर उत्तर नगर निगम के नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष भी पार्षदों के साथ केन्द्रीय मंत्री से मिलने पहुंचे। इस दौरान मंत्री शेखावत का स्वागत किया। शेखावत ने नेता प्रतिपक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जोधपुर प्रवास के दौरान शेखावत अनेक शोक सभाओं में भी शामिल हुए। इस दौरान अनेक पार्षदगण उनके साथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews