प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत जेडीए में आज से आरम्भ होंगें शिविर

ग्राम ढण्ढ,चौपासनी, मण्डोर एवं पाल के शिविरों का होगा आयोजन

जोधपुर, प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा माह मई 2022 के जोनवार शिविर का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। प्राधिकरण द्वारा सोमवार 2 मई को जोन पूर्व के ग्राम ढण्ढ अनुमोदित योजनाएं खसरा संख्या 2, 3/1 व 3/ 2,4,23,49 व बट्टा नम्बर 79/53, 75/53,72,83/64 व 87/64 65 60 व बट्टा नम्बर, 25 व 25 / 184/ 68 व बट्टा नम्बर 62 व 63 , 52 व बट्टा नम्बर 71 एवं नवीन प्रस्तावित योजनाएं / खसरे जोन पश्चिम के ग्राम चौपासनी खसरा संख्या 54 55 56 58 व बट्टे नम्बर , 175 / 74 , 74 176 / 74 , 216 / 74 , 173/74 , 76 , जोन उत्तर के ग्राम मण्डोर खसरा संख्या 1877/1,1547, 1548,1682 से 1684 , 1828 , 1804, 667, 668, 614, 1902/ 1749 , 584 , 587 , 588 , 591, 1859 1676 से 1678,1860 , 590-593, 1588/1,1749, 2110 /1749,1636 से 1646, 1791,1686 से 1688 , 1691 1693 से 1695 , 1790 1574 से 1576 , 1749/1/3 , 1749/9/2 , 1668 , 1680 , 1681 , 1669 , 1670 , 1679 , 1714 , 1718 , 1880/2 , 1176 , 1177 , 1180 , 1180/1 , 597/1/1 , 598/1 , 598/2 , 1132 , 1141 , 1142 , 1138 ,1138/1, 1139, 1139/1, 1144 , 750 , 872 , 1705 , 1706 , 1707, 1729, 1730 , 1732 , 1733 , 1734 , 592 , 596 , 597 , 613/2 , 1149, 1150,1151,1151/1,1151/2 1152,1153 1749/1/1,1749/9 615,1721/6 तथा जोन दक्षिण के ग्राम पाल खसरा संख्या 235/1, 209/4/1 व 209/4/2,236,272 मय बट्टा नं .199 मय बट्टा नं 173 , 250,234,234/1,496 239,235, 187 व 188,100,209/3,178 बट्टा नं 84 / 3 , 84 / 4 , 72 मय बट्टा नं . 82, 250/1 हेतु जेडीए कार्यालय में शिविर का आयोजन रखा गया है।

जेडीए द्वारा शिविर के अन्तर्गत बुधवार 4 मई को जोन पूर्व ग्राम ढण्ढ के उक्त खसरों हेतु राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढण्ढ तथा जोन उत्तर ग्राम मण्डोर के उक्त खसरों हेतु जेडीए कार्यालय में शिविर का आयोजन रखा गया है। गुरुवार,5 मई को जोन पश्चिम ग्राम चौपासनी के उक्त खसरों हेतु श्रीराम नगर गार्डन झंवर रोड वार्ड नं .13 तथा जोन पूर्व के ग्राम ढण्ढ,जोन उत्तर के ग्राम मण्डोर व जोन दक्षिण के ग्राम पाल के विभिन्न खसरों हेतु जेडीए कार्यालय में शिविर का आयोजन रखा गया है। शुक्रवार 6 को जोन उत्तर के ग्राम मण्डोर हेतु मण्डोर पंचायत समिति भवन तथा जोन पूर्व के ग्राम ढण्ढ, जोन पश्चिम के ग्राम चौपासनी व जोन दक्षिण के ग्राम पाल के विभिन्न खसरों हेतु जेडीए कार्यालय में शिविर का आयोजन रखा गया है।

जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोनवार विभिन्न खसरों हेतु शिविरों का आयोजन करते हुए आमजन के आवेदनों यथा पट्टा,नाम हस्तांतरण, भवन निर्माण अनुमति, भूखण्ड़ों के उप- विभाजन एवं पुर्नगठन, खांचा भूमि आवंटन, लीज राशि से संबंधित प्रकरण इत्यादि का त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews