दो व्यक्तियों ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर,दो व्यक्तियों ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के नागौरी गेट एवं प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों ने अपने घरों में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। नागौरी गेट थाने में दी रिपोर्ट में तिलक नगर वाल्मिकी बस्ती निवासी अमित पुत्र रामकिशन वाल्मिकी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने घर पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना पर नागौरी गेट पुलिस वहां पहुंची। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। इस बारे में मर्ग की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें – सब्जी विक्रेता व चालक से मारपीट कर 25 हजार रुपए और मोबाइल लूटा
दूसरी तरफ प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में बापू कॉलोनी न्यू कोहिनूर सिनेमा के सामने रहने वाले हिदायत अली पुत्र असगर अली ने पुलिस को बताया कि उसके भाई गनी मोहम्मद (40) ने घर में फं दा लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस जांच कर रही है। शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews