डॉक्टर की संदिग्ध मौत,पिता ने थाने किया मामला दर्ज

दूध में नशीला पदार्थ मिला कर देने का आरोप

जोधपुर,शहर के महात्मा गांधी अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ.चंदन चौधरी की संदिग्ध मौत हो गई। उनकी मौत के बाद उसके पिता ने बनाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। डॉ चंदन सिंह के पिता ने चंदन की पत्नी पर 6 मार्च को दूध में नशीला पदार्थ देकर मारने का आरोप लगाते हुए बनाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। डॉक्टर ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई यह अभी पहेली बनी हुई है।

थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि डॉक्टर की मौत के बाद उसके पिता भोमाराम ने थाने में रिपोर्ट देकर डॉक्टर की पत्नी उषा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बताया कि उनके पुत्र को नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे उनके पुत्र की मौत हो गई। उषा बैंक में अधिकारी है। बताया गया कि सोमवार दोपहर को ड्यूटी के बाद सारण नगर स्थित घर पर तबियत बिगड़ने पर चंदन को उसके परिजन मथुरादास माथुर हॉस्पीटल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- होली पर देर शाम भिड़े युवक, मारपीट में तीन लोग चोटिल

पिता ने डॉक्टर की पत्नी पर दूध में नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाते हुए बनाड़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर का पत्नी के साथ विवाद था। इसके चलते वो डिप्रेशन में भी था। इधर उनकी मौत के बाद साथ काम कर चुके चिकित्सक और मेडिकल स्टॉफ भी हैरान है। हंसमुख और शांत स्वभाव के चंदन की मौत के बाद हर कोई स्तब्ध है। चंदन ने पीबीएम कॉलेज से पीजी की थी। इसके बाद कुछ साल पहले ही यहां पर बतौर मेडिकल ऑफिसर सेवाएं दे रहे थे। जालोरी गेट के पास स्थित क्षेत्रीय टीबी एंड चेस्ट रोग विभाग कार्यालय में कार्यरत थे। डॉक्टर की एक 6 साल की बेटी भी है। चंदन के पिता भोमा राम गांव पडासला के सरपंच रह चुके हैं। सूचना मिलने के बाद परिजन भी एमडीएम मोर्चरी पहुंच गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews