परिवार गया कुुंभ मेले में युवक ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।परिवार गया कुुंभ मेले में युवक ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के सरदारपुरा सी रोड पर रहने वाले एक युवक ने अपने घर में रविवार की देर शाम फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं है।
इसे भी पढ़ें – लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठ कर कुवेत भागा
मृतक शादीसुदा था और परिवार के लोग कुंभ मेले में गए हुए थे। वे वहां से लौट कर आए है और जयपुर तक पहुंचे है। सुसाइड की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया है।
मृतक का छोटा भाई वकालत करता है। खुद मृतक एक निजी मोबाइल कंपनी में कार्यरत था। सरदारपुरा थाने एसआई एवं प्रभारी विश्राम मीणा ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश हाल सरदारपुरा सी रोड पर रहने वाले 29 वर्षीय द्वारकाधीश उर्फ देवेेंद्र पुत्र दिनेश वर्मा ने रविवार को अपने घर में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी।
उनके यहां पर रह रहे किराएदार को इसका पता लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस वहां पहुंची। एसीपी पश्चिम छवि शर्मा, एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एसआई मीणा ने बताया कि मृतक निजी मोबाइल कंपनी में काम करता था। उसका एक छोटा भाई भी है जो पेशे से अधिवक्ता है।
परिवार के लोग इन दिनों कुंभ मेले में गए हुए थे। वे वापिस लौटे है और जयपुर तक आ गए है। रात तक यहां पहुंचने की संभावना है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। वह शादीसुदा होने के साथ दो बच्चे भी है।