लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर आमजन को पहुँचाएं राहत- कलेक्टर

जिला कलक्टर ने ली विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर आमजन को पहुँचाएं राहत- कलेक्टर।जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में मारवाड़ इंटरनेशनल सभागार में किया गया।

इसे भी पढ़ें – परिवार गया कुुंभ मेले में युवक ने फंदा लगाकर दी जान

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं और संपर्क पोर्टल के मामलों पर त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल,ई फाइलिंग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी प्रकरणों का समयबद्ध त्वरित निस्तारण करें अन्यथा संबधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

इस दौरान जिला कलक्टर अग्रवाल ने पिछली जनसुनवाई में आए विभागवार प्रकरणों से संबंधित करणों की वास्तविक स्थिति को जानकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेकर संबंधित अधिकारियों को स्वयं उसकी मॉनिटरिंग कर उसका संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित किया।

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें
जिला कलक्टर अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज.सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने एक-एक कर प्रकरणों की वास्तविक स्थिति पर विस्तृत चर्चा कर उनकी प्रगति जानी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लक्ष्य निर्धारित कर प्रकरणों का तय समयसीमा में निस्तारण करें।

विभागीय कार्यों की समीक्षा
जिला कलक्टर अग्रवाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सम्पर्क पोर्टल पर जन अभियोग निस्तारण की प्रगति एवं जिला स्तरीय जन सुनवाई प्रकरणों की समीक्षा, ई- फाईल औसत निस्तारण समय एवं पेंडिग फाइलस की समीक्षा, मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ एवं वीआईपी प्रकोष्ठ में लंबित प्रकरण, आरएसएचए द्वारा प्राप्त अवाप्ति प्रकरणों की समीक्षा, आरयूआईडीपी,जेडिए,पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के निर्माणाधीन कार्य प्रगति की समीक्षा,जल जीवन मिशन में हर घर जल योजना एवं पाइप लाइन कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की समीक्षा, किसानों के कृषि कनेक्शन में जले हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नवीन ट्रांसफार्मर लगाने की स्थिति की समीक्षा,पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति, विद्यालय परिसर के उपर से गुजर रही 33/11 केवी विद्युत लाइन एवं विद्यालयों में खेल मैदान व शौचालयों की समीक्षा, जिले में गौशालाओं की स्थिति एवं प्राप्त एव बकाया अनुदान की समीक्षा,विभिन्न विभागों से संबधित राज्य स्तरीय लंबित प्रकरणों की स्थिति सहित विभिन्न विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम जवाहर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुरेन्द्र सिंह पुरोहित,उपखंड अधिकारी उतर आईएएस प्रशिक्षु रवि कुमार, आईएएस प्रशिक्षु अक्षत कुमार सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।