लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठ कर कुवेत भागा

  • धोखाधड़ी प्रकरण में दस साल से फरार
  • अभियुक्त गिरफ्तार

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठ कर कुवेत भागा।शहर की उदयमंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी के एक प्रकरण में दस साल से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ा है। आरोपी वर्ष 2015 से फरार चला आ रहा था।

इसे भी पढ़िए – शोरूम से टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर चंपत,आरोपी गिरफ्तार

फरारी के समय आरोपी कुवैत व मुंबई आदि जगहों पर रहा।
थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि धोखाधड़ी के एक प्रकरण में वर्ष 2015 से फरार चल रहे अभियुक्त मेहबूब खां को गिरफ्तार किया गया है। वह लोगों को विदेश जाने का वीजा दिलाने के नाम धोखधडी कर पैसे हड़प कर गया था। जिस पर 16 फरवरी 2015 में एक प्रकरण दर्ज हुआ था।

आरोपी सीकर के इंद्रा व्यास कॉलोनी साद मस्जिद के पास रहने वाले मेहबूब खां उर्फ मेहबूब इलाही पुत्र मोहम्मद अली तंवर विदेश कुवेत चला गया उसके बाद मुंबई में रहने लगा। उसका लगातार पीछा चल रहा था। आरोपी के अपने निवास स्थान सीकर आने की सूचना मिलने पर हैडकांस्टेबल किशोरसिंह, कांस्टेबल जयसिंह को रवाना किया गया। उसे सीकर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर अब गिरफ्तार कर लिया गया।