युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी। शहर के रातानाडा स्थित वाल्मिकी बस्ती में रहने वाले एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।

इसे भी पढ़िएगा – इटेलियन युगल का बैग ऑटो में छूटा पुलिस ने ढूंढ कर सौंपा

रातानाडा पुलिस ने बताया कि केसर बाग वाल्मिकी बस्ती रातानाडा निवासी विनोद टाक पुत्र मदनलाल वाल्मिकी ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पुत्र हेमंत (20) ने घर पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। उसके आत्म हत्या किए जाने का कारण पता नहीं चला है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

दूसरी तरफ शास्त्री नगर थाने में दी रिपोर्ट में अपना घर आश्रम पाल रोड के सेवादार बाबूलाल पुत्र मादाराम जाट ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी को अपना घर आश्रम में भर्ती प्रभु खाजा (50) वर्ष की तबीयत बिगडऩे पर उपचार के दौरान मौत हो गई।