भैरूजी मंदिर से गोशाला की दान पेटी से नकदी पार
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। भैरूजी मंदिर से गोशाला की दान पेटी से नकदी पार। दो मकानो में सैंधमारी करके सोने चांदी के जेवरात और हजारों रुपये की नकदी चोरी के मुकदमे मकान मालिक और मालकिन ने संबंधित थाने में दर्ज कराये।
इसे भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
बड़ली भैरूजी मंदिर में रखी गौशाला एवं पर्यावरण विकास सेवा समिति की दान पेटी तोडक़र अज्ञात व्यक्ति करीब दो हजार रुपये की नकदी चुराकर ले गये। प्रातपनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में अग्रवालों की बगेची हनुमान मंदिर के पास पांचवी रोड़ निवासी रूद्धप्रकाश पुत्र रामकरण अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी की आधी रात्रि के समय अज्ञात नकबनजों ने उसके मकान के दरवाजे को तोडक़र अन्दर घुसे और अलमारी और बक्से में रखी करीब 70-80 हजार रूपये की नकदी और चांदी के जेवरात चुराकर लेगये।
प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में हुडको क्वार्टर विश्वकर्मा कॉलोनी प्रतापनगर निवासी तेज कंवर पत्नी कैलाशराम जाट ने पुलिस को बताया कि 21 दिसंबर को अज्ञात नकबजनों ने उसके घर में घुसकर उसकी सोने की कंठी चुराकर ले गया।
राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में बड़ली में स्थित गौशाला एवं पर्यावरण विकास सेवा समिति के सचिव नारायणसिंह पुत्र अचलसिंह राजपुरोहित ने पुलिस को बताया कि 3 जनवरी की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति ने बड़ली भैरूजी मंदिर में रखी समिति की एक भेंट पात्र को तोडक़र उसमे रखी करीब दो हजार रूपये की नकदी निकाल कर ले गया।
दो स्थानों से बाइक चोरी
विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में मूलतया पाली के सेंदड़ा के सुगलिया सोडपुरा हाल एन सेक्टर विवेक विहार निवासी मनफूल पुत्र बाबूलाल काठात ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति 9 जनवरी से 10 जनवरी की सुबह के बीच में घर में खड़ी की उसकी बाइक को चुराकर ले गया।
इसी तरह भगत की कोठी थाने में दी रिपोर्ट में संगम नगर बासनी प्रथम फेस निवासी हनुमानराम पुत्र लाखा राम सुथार ने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी की शाम के समय देवननारायण मंदिर के सामने श्रीयादे के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।