इटेलियन युगल का बैग ऑटो में छूटा पुलिस ने ढूंढ कर सौंपा
अभय कमाण्ड कंट्रोल एवं रूट वाइज सीसीटीवी फुटेज चैक कर लगाया पता
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। इटेलियन युगल का बैग ऑटो में छूटा पुलिस ने ढूंढ कर सौंपा। भारत भ्रमण पर आए इटेलियन युगल का एक बैग शनिवार को जोधपुर में गुम हो गया। बैग एक ऑटो रिक्शा में छूट गया था। सदर बाजार पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
इसे भी पढ़ें – माइंस खरीदने के बहाने जोधपुर के कारोबारी का अपहरण
पुलिस ने टीमों का गठन किए जाने के साथ अभय कमाण्ड कंट्रोल के सीसीटीवी फुटेजों को जांचा और बैग का पता लगाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि शहर में मैथो टेनिन मताओ अपनी फ्रेंड डेनिस के साथ भारत भ्रमण पर आया हुआ है।
यह लोग पिछले पाँच दिनों से जोधपुर में है। शनिवार को जोधपुर से जैसलमेर भ्रमण के लिए जा रहे थे तो होटल चैक आउट करवाकर रेल्वे स्टेशन जाने के लिए शाही समोसा दुकान नई सडक़ पर आए व पैसेंजर टेक्सी किराये पर लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
जैसलमेर जाने वाली ट्रेन 6.30 बजे थी। ट्रेन लेट न हो इसके लिए जल्दी से ट्रेन में बैठ गए। बाद में सामान चैक किया तो पता लगा कि एक बैग गुम हो गया है। वापिस नई सडक़ पहुंचे और टैक्सी चालक का पता किया मगर वो नहीं मिला। बैग में कीमती सामान के साथ दस्तावेज थे।
सदर बाजार थाना प्रभारी रेवतराम के साथ एएसआई नेमीचंद, कांस्टेबल महेश कुमार,दिनेश चौहान की टीम का गठन किया गया।पुलिस ने सभी टैक्सी स्टेण्ड पर पता किया तो कहीं भी टैक्सी नहीं मिली। इस पर बाद में शाही समोसा से रेलवे स्टेशन मार्गो,पुलिस चौकी सोजती गेट (मिनी अभय कमांड सेन्टर) पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक किए गए।
अभय कमाण्ड के कांस्टेबल फिरोज की मदद से फुटेज देखने पर टैक्सी का पता लगा। बाद में बैग का पता लगाकर इटेलियन युगल को सौंपा गया। उन्होंने त्वरित कार्रवाई पर पुलिस का आभार जताया।
साइबर अपराध को लेकर पुलिस की अपील
कमिश्नरेट पुलिस ने आमजन से अपील किया है कि वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के मद्देनजर अनजान व्यक्ति द्वारा पुलिस सत्यापन तथा डिजिटल अरेस्ट की धमकियों भरे कॉल व मैसेज किए जाते है यदि किसी भी व्यक्ति के पास इस तरह के डिजिटल अरेस्ट संबंधी पुलिस के नाम से कोई कॉल या मैसेज आए तो तुरन्त निकट पुलिस चौकी थाने में सम्पर्क कर तस्दीक अवश्य कर लेवें व अनजान नम्बरों से आए वीडियो कॉल को अटेन्ड नहीं करें।