मारवाड़ में गूंजा ब्रज माधुर्य का सुमधुर गान
- खूब जमा अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन
- कान्हा की लीलाओं पर केन्द्रित काव्य रसों की बरसात में रह-रहकर भीगते रहे श्रोता
- ‘रंगीलौ रंग डारि गयो री…’ की गूंज से साकार हो उठा फागुन
जोधपुर,राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी,जयपुर एवं ब्रज मण्डल समाज,जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार रात लघु उद्योग भारती भवन में आयोजित अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन ‘रंगीलो रंग डारि गयो री…’ ने ख़ासा रंग जमाया।
इसमें ब्रज भाषा काव्य जगत की मशहूर हस्तियों ने प्रेम,भक्ति और श्रृंगार रसों से भरपूर रचनाओं का रसास्वादन कराते हुए रसिकों को कान्हों के लीला रस समन्दर में गोते लगाने को विवश कर दिया। कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उमड़े और दिव्य प्रेम, श्रृंगार, भक्ति और अध्यात्म से लेकर कान्हा की जीवन लीलाओं पर प्रस्तुत भावपूर्ण रचनाओं का खूब आनंद लिया।
कवि सम्मेलन में कान्हा के आवाहन से लेकर फागुनी रंगों की मस्ती भरी नन्दलाल की होली के दृश्यों पर प्रस्तुत रचनाओं पर श्रोता समुदाय द्वापर युगीन होली के उल्लास में डूबता- उतराता रहा। कवि सम्मेलन का शुभारंभ राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
ये भी पढ़ें- जींद के लिए जोधपुर से विशेष ट्रेन आज से चलेंगी
श्यामसुन्दर अकिंचन (मथुरा), ब्रजेन्द्र चकोर(धौलपुर), विट्ठल पारीक (कामां,भरतपुर),भूपेन्द्र भरतपुरी (जयपुर),सुनहरीलाल तुरन्त(दिल्ली), डॉ.रुचि चतुर्वेदी(आगरा),डॉ.सुशीला शील(जयपुर) एवं सुनील सरल(डीग) ने ब्रज भाषा में विविध रसों में अपनी प्रतिनिधि काव्य रचनाएं प्रस्तुत कर ख़ासा समा बाँधते हुए फागुनी रस-रंगों और कान्हा की भक्ति के मयूरपंखी आनंद के अवर्णनीय सुकून से नहला दिया। कवि सम्मेलन का संचालन भूपेन्द्र भरतपुरी ने किया।
डॉ.रुचि चतुर्वेदी(आगरा) द्वारा प्रस्तुत सुमधुर सरस्वती वन्दना से शुरू हुए कवि सम्मेलन में ब्रज भाषा काव्य जगत में सुप्रसिद्ध कवियों एवं कवयित्रियों ने होरी गीत,कान्हा और फागुनी रास,सर्वत्र प्रेम की गंगा बहाने, बरसाने की होरी,रसिया संवाद सहित कान्हा की प्रेमा भक्ति आदि से जुड़ी रचनाओं के जरिये श्रीकृष्ण भक्ति के साथ ही प्रेम,श्रृंगार और आनंद का समन्दर लहरा दिया।
अतिथियों व विशिष्टजनों का अभिनन्दन
बोराणा ने राजस्थान ब्रजभाषा साहित्य अकादमी, जयपुर के सचिव गोपाललाल गुप्ता,अकादमी के पर्यवेक्षक वरुण चतुर्वेदी,वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक गुलाब बत्रा, जाने-माने साहित्य चिन्तक मीठेश निर्मोही,कार्यक्रम संयोजक एवं अकादमी सदस्य अनिल गोयल,ब्रज मण्डल साज,जोधपुर के संयोजक गोविन्द खण्डेलवाल सहित अकादमी एवं ब्रज मण्डल के पदाधिकारियों को माला,शाल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें- जोधपुर में पकड़ा नकल गिरोह,पेपर साल्व कराते डिटेन किया
इन्होंने किया कवियों और अतिथियों का स्वागत
आयोजकों की ओर से मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों एवं कवयित्रियों तथा अतिथियों का गोविन्द खण्डेलवाल,सीताराम,डॉ. मनोज शर्मा,डॉ.एसपी शर्मा,एएन दीक्षित,भूपेन्द्र गुप्ता,संजीव गुप्ता, अनिल गोयल,डॉ.अखिलेश गुप्ता, सत्यम कर्दम,कमल गुप्ता,वन्दना, अनिता,हर्ष कुमारी,रेखा गुप्ता,वीरा अरोड़ा आदि ने अतिथियों और कवियों का माला, शॉल एवं स्मृति चिह्न से स्वागत अभिनंदन किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews