आरएमसीटीए जोधपुर कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
जोधपुर,राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एशोसियसन (आरएमसीटीए) जोधपुर ब्रांच की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दिलीप कच्छवाहा ने शपथ दिलाई। उन्होंने कॉलेज के काउंसिल हॉल में कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.आरके सारण एवं सचिव डॉ. महेन्द्र चौहान,उपाध्यक्ष डॉ.गीता सिघोरिया,डॉ.कमल किशोर खींची, डॉ.हेमन्त जैन,संयुक्त सचिव डॉ. दिनेश दत्त शर्मा,डॉ.अरूण कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ.अमित सागर को शपथ दिलाई।
ये भी पढ़ें- जीवण माता मंदिर में फागोत्सव आज
प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ.दिलीप कच्छवाहा ने आशा व्यक्त की कि कार्यकारिणी के चिकित्सक मरीजों के प्रति दायित्व का निर्वाह करते हुए चिकित्सकों के हितों का भी ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव ने भी सम्बोधित किया। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. राज कुमार राठौड़ एवं सचिव डॉ.वीरम परमार ने भी विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. आनंदराज कल्ला,डॉ.अरूण वैश्य, डॉ.योगीराज जोशी,डॉ.रंजना देसाई के साथ सभी विभागों के चिकित्सक भी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews