special-train-will-run-from-jodhpur-to-jind-from-today

जींद के लिए जोधपुर से विशेष ट्रेन आज से चलेंगी

खाटूश्याम जी के मेले के मद्देनजर 8 फेरों के लिए चलेगी अतिरिक्त ट्रेन

जोधपुर,खाटूश्याम के मेले में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर यात्री सुविधा के लिए जोधपुर से जींद के बीच स्पेशल ट्रेन जोधपुर से रविवार को रवाना होंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि खाटूश्याम जी के मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल सेवा 09737/09738, जींद-जोधपुर-जींद एक्सप्रेस के आठ फेरों का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत ट्रेन जोधपुर से जींद रविवार से 5 मार्च तक संचालित की जाएंगी जो सुबह 4.15 बजे प्रस्थान कर सायं 4.55 बजे जींद पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें- रानीखेत एक्सप्रेस का नरैना स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

जींद से जोधपुर के लिए ट्रेन 4 मार्च तक सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर रात्रि 12.45 बजे जोधपुर पहुंचेंगी। ट्रेन आवागमन में जुलाना,रोहतक,झज्जर,रेवाड़ी,खोरी,कुंड,अटेली,नारनौल,निजामपुर,डाबला,नीमकाथाना,कावंत,श्रीमाधोपुर,रींगस,रेनवाल, फुलेरा,नावां सिटी,कुचामन सिटी, मकराना,डेगाना,रेण,मेड़ता रोड, गोटन,पीपाड़ रोड व राइकाबाग स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews