दो और गाड़ियों के लिए अनारक्षित टिकट शुरू

जोधपुर, यात्री सुविधा के मद्देनजर उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की दो और गाड़ियों में अनारक्षित टिकटों पर यात्रा अनुमत की गई है।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 14803-04 भगत की कोठी-साबरमती-भगत की कोठी व 14819-20 भगत की कोठी- साबरमती-भगत की कोठी गाड़ियों में प्रारंभिक से गंतव्य स्टेशन तक तुरंत प्रभाव से अनारक्षित टिकटों पर यात्रा की सुविधा लागू कर दी गई है। इन गाड़ियों में पूर्व निर्धारित कोचों में अनारक्षित टिकट(यूटीएस) पर यात्रा की जा सकेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews