22 जनवरी को मनेगी सदी की सबसे बड़ी दिवाली-शेखावत
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री की मीडिया से बातचीत
जोधपुर,22 जनवरी को मनेगी सदी की सबसे बड़ी दिवाली-शेखावत।केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि 22 जनवरी को जब अयोध्या धाम में भगवान राम के मंदिर का लोकार्पण होगा,तब देश सदी की सबसे बड़ी दिवाली मनाएगा।
शेखावत बुधवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – आरोपी गाड़ी चालक फिर से गिरफ्तार
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राम मंदिर जन-जन की आस्था का केन्द्र है। अयोध्या धाम में भगवान राम के मंदिर का निर्माण होना देश के लिए गर्व का क्षण है। भगवान राम जन-जन की आस्था के प्रतीक हैं। यहां मंदिर बनने के बाद देश इस सदी की दूसरी दिवाली मनाएगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews