fraud-of-5-20-lakhs-in-the-name-of-investment-in-share-market

शेयर मार्केट में इंवेस्ट के नाम पर 5.20 लाख की ठगी

जोधपुर,शहर देवनगर स्थित एक मैरिज गार्डन के समीप रहने वाले युवक से शेयर मार्केट में इंवेस्ट के नाम परिचित ने 5.20 लाख की ठगी कर रकम हड़प ली। पीडि़त के रूपयों का तकाजा किए जाने के बावजूद उसे रकम नहीं लौटाई। अब उसने धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया है।

देवनगर पुलिस ने बताया कि एनएस गार्डन पाल लिंक रोड पर रहने वाले गिरधारी पुत्र राजूराम की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसने आकाश जैन के अपने परिचित को शेेयर बाजार में रूपयों का इंवेस्ट के लिए 5.20 लाख रूपए दिए। आकाश जैन उसे झांसा देकर रूपए हड़प कर गया। अब रूपए नहीं लौटा रहा। पुलिस ने इस बारे में जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews