माइंस खरीदने के बहाने जोधपुर के कारोबारी का अपहरण

  • नशीला पदार्थ पिलाकर जेवर नगदी और मोबाइल ले गए
  • कारोबारी ने खुद को अजमेर लाइन पुलिस थाने में पाया
  • कार एक्सीडेंट करने पर थाने लाया गया
  • मामले में अब गहन तफ्तीश

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। माइंस खरीदने के बहाने जोधपुर के कारोबारी का अपहरण। शहर के बालसमंद इलाके में रहने वाले माइंस कारोबारी को दो व्यक्तियों ने होटल में नशीली चाय पिलाने के बाद अजमेर ले जाकर लूट लिया। कारोबारी ने खुद को अजमेर लाइन पुलिस थाने के लोन में पाया।

इसे भी पढ़ें – राजस्थान सब जोन स्पोर्ट्स मीट संपन्न

कारोबारी ने अंजान दो शख्स पर अपहरण कर लूटपाट किए जाने का केस दर्ज करवाया है। मामला सरदारपुरा थाना क्षेत्र का और 6 जनवरी का है। मूलत: हरियाढाणा बोरूंदा हाल बालसमंद झील के पास मंडोर निवासी शेरसिंह पुत्र सुदनसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह एक्टिलिबिज मैगजीन कार्ल का कारोबार करता है। 6 जनवरी को उसके मोबाइल पर किसी रमेश नाम के व्यक्ति का कॉल आया और कहा कि वह लाडू खां का परिचित बोल रहा है वह जोधपुर आया हुआ है। उसे उसकी लाइम स्टोन माइंस की खरीद करनी है।

पीडि़त के अनुसार लाडू खां उसका परिचित है इस पर उसने अंजान शख्स रमेश पर विश्वास कर लिया। बाद में उसके बताए ठिकाने सर प्रताप स्कूल के सामने होटल सिद्धि विनायक के रूम नंबर 307 में पहुंचा। यहां पर रमेश उर्फ हीरा और सुनील नाम के दो शख्स मिले थे। जहां होटल के रूम में इन लोगों ने उसे चाय पिलाने के साथ कहा कि उनका एक परिचित यहां जोधपुर आया हुआ है उससे मिलना है। इस पर पीडि़त उनके साथ रवाना हुआ, मगर जब वह अपनी कार के पास पहुंचा तब वह बेहोशी हालत में आ गया। तब उक्त दोनों शख्स ने उसे कार में डालकर अपहरण कर अपने साथ ले गए।

बाद मे आरोपियों ने उसके पहनी सोने की दो चेन,हाथ का कड़ा,तीन मोबाइल फोन,17 हजार रुपए आदि लूट लिए। पीडि़त के अनुसार 7 जनवरी की सुबह होश आया तो खुद को अजमेर लाइन पुलिस थाने के लोन में पाया। जहां उसका रिश्तेदार भाई विशनसिंह,रविंद्र एक अन्य वहां आए हुए थे।

उन लोगों ने बताया कि वह अजमेर लाइन पुलिस थाने में बैठा है। उसने नशा कर रखा था और कार से एक्सीडेंट किया है। पीडि़त का बाद में अजमेर में उपचार करवाया गया। यहां जोधपुर पहुंचने पर उसके पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह ने पीडि़त की गुमशुदगी की रिपोर्ट मंडोर थाने में दर्ज करा दी थी। मामले में अब सरदारपुरा पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है।