होली पर ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी
19 जोड़ी रेलों में बढाए अतिरिक्त कोच
जोधपुर,रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 19 जोड़ी ट्रेनों में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार इन गाड़ियों में कोच बधाई गए हैं।
1-गाड़ी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 मार्च तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 2 मार्च से 1अप्रैल तक 1 सैकण्ड एसी,1थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2-गाड़ी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर में जोधपुर से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से
4 मार्च से 3 अप्रैल तक 1 सैकण्ड एसी,1 थर्ड एसी व1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- देशनोक व नोखा स्टेशनों का पुनर्विकास जन भावना के अनुरूप हो-मेघवाल
3-गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार में हिसार से 1 से 29 मार्च तक तथा कोयम्बटूर से 4 मार्च से 1अप्रैल तक 1सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4-गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31मार्च तक एवं दादर से 2 मार्च से 1अप्रैल तक 1 थर्ड एसी व 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5-गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 मार्च तक एवं इंदौर से 4 मार्च से 3 अप्रैल तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
6/गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर ट्रेन में इंदौर से 2 मार्च से 1अप्रैल तक एवं जोधपुर से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- जींद के लिए जोधपुर से विशेष ट्रेन आज से चलेंगी
7-गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 2 से 30 मार्च तक एवं कोलकाता से 3 से 31 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
8-गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 5 से 26 मार्च तक एवं पुरी से 8 से 29 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
9-गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 6 से 27 मार्च तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 7 से 28 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
10-गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन में 1से 31मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
11-गाडी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती ट्रेन में साबरमती से 1 से 31मार्च तक एवं जैसलमेर से 2 मार्च से 1अप्रैल तक 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
12-गाडी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से1 से 31मार्च तक एवं साबरमती से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
13-गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर ट्रेन में बाडमेर से 2 से 30 मार्च तक एवं दिल्ली से 3 से 31मार्च तक 1 फर्स्ट एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
ये भी पढ़ें- रेलवे के इंक्वायरी काउंटर सहयोग केंद्र के नाम से जाने जाएंगे
14-गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर ट्रेन में बाडमेर से1से 31मार्च तक एवं मथुरा से 2 मार्च से 1अप्रैल तक 1 फर्स्ट एसी एवं 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
15-गाडी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 3 से 31 मार्च तक एवं दादर से 4 मार्च से 1अप्रैल तक 1 सैकण्ड एसी,1 थर्ड एसी व 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
16-गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 2 से 30 मार्च तक एवं दादर से 3 से 31मार्च तक 1 सैकण्ड एसी व 3 द्वितीय शयन यान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
17-गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मार्च से 1अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
18-गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मार्च से 1अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
19-गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मार्च से 1अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews