जोधपुर, इंडी हमीर बाग की ओर से रातानाडा बग्गी खाना स्थित हमीर बाग में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में गीत, संगीत और नृत्य के साथ तीज महोत्सव सेलिब्रेट किया।

गीत संगीत और नृत्य

आयोजक ज्योति राठौड़ व युवराज सिंह राणावत ने बताया कि कार्यक्रम में कल्पना चंपावत मीडिया एवं जनसंपर्क मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट,जोधाणा हेरीटेज रिसोर्ट तथा महिला प्रकोष्ठ प्रमुख इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज, और सीमा राठौड़ कल्चरल परफोर्मर नेशनल आर्टिस्ट बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी।

गीत संगीत और नृत्य

ज्योति राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में घूमर नृत्य,गीत,गाला डीनर व पारंपरिक वेशभूषा में स्नैपशाॅट आदि का आयोजन हुआ। जिसमें बेस्ट घूमर डांस और बेस्ट पारंपरिक वेशभूषा विजेता को पुरस्कृत किया गया। संचालन तिरेन्द्र शेखावत ने किया।

ये भी पढें – 12 साल की बच्ची बनी मां, सहपाठी बालक ने लॉकडाउन में किया था दुष्कर्म

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews