जोधपुर, सर प्रताप लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों के हितार्थ ठन्डे पानी की मशीन भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने भेंट की। शाखा सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया की शाखाध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर,डॉ रन्जीता ने अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में नव शिक्षा समाज अध्यक्ष गिरीश माथुर के आग्रह पर ठन्डे पानी की मशीन मय वाटर प्युरिफायर कॉलेज प्रांगन में जन उपयोग हेतु रखवाई।

कालेज में ठन्डे पानी

साधना माथुर और डॉ रन्जीता माथुर ने मशीन की पूजा कर प्रो डीएल माथुर एवं एसी एच माथुर ने मशीन को विधिवत चालू किया। नव शिक्षा समाज अध्यक्ष गिरीश माथुर ने बताया की स्व. प्रो आईसी माथुर लाचू कॉलेज में भौतिकी के प्रोफेसर थे, रिटायरमेंट के बाद भी अन्य कॉलेज में भी उन्होने शिक्षा दी तथा अपने जीवन काल में उन्होने सर्व समाज के हितों के लिये कार्य किया। सादा जीवन उच्च विचार के व्यक्तीत्व के धनी और महान शिक्षक थे।

कालेज में ठन्डे पानी

रूबी माथुर भी एक कुशल गृहणी होने के साथ ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही, उनकी ही प्रेरणा से प्रभात माथुर व परिवार द्वारा यह नेक कार्य किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री सेवा अनिल गोयल, प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, संरक्षक मंडल के प्रो डीएल माथुर, शशि कुमार बिड़ला, लाचू कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो आरएल माथुर, डॉ एसीएच माथुर, किशन दास बिड़ला, सुरेश चन्द्र भूतड़ा, पुखराज फोफलिया, प्रो एम पी भूतड़ा, प्रो आरपी माथुर, हरीश चन्द्र माथुर-साधना माथुर, अजय माथुर, कुनाल और अनय माथुर तथा नव शिक्षा समाज से गिरीश माथुर, अनिल माथुर, दीनदयाल माथुर, दुर्गा लाल माथुर, ओम भा, विक्रम माथुर, देशदीप आदि कार्यक्रम में मौजूद थे।

ये भी पढें – ई-मित्र में सेंध लगाने वाले दो शातिर नकबजन गिरफ्तार, रूपए बरामद

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews