सामाजिक ज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित

जोधपुर, शहर के सरदार दून पब्लिक स्कूल मे शुक्रवार को इंटर हाउस ‘सामाजिक ज्ञान क्विज’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 9 से 12 के विद्यार्थियों ने अपने-अपने हाउस का प्रतिनिधित्व किया। क्विज प्रतियोगिता में 5 राउंड हुए जिसमें प्रत्येक सदन ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। प्रतियोगिता में उपाध्याय हाउस के हेमांग दत्त मिश्रा, देवांग अग्रवाल, अवनि व्यास व प्रिंस चांपावत ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अक्षत खत्री, नमन अरोड़ा (अरिहंत हाउस) ने द्वितीय स्थान तथा पारुल सोनी, अर्श सुराणा, साक्षी भंडारी, मोहित गहलोत (सिद्धा हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामाजिक विज्ञान विभागाध्यक्षा शाहिस्ता खान व अन्य अध्यापकों के निर्देशन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने विजेताओं को शुभकामना प्रदान की। शिक्षासचिव प्रकाश लुनिया ने अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा पटवा भंडारी ने, सांस्कृतिक समन्वयक चारू चतुर्वेदी, सोमेश खत्री, प्रदीप कंसारा के निर्देशन में किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews