नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल का किया अभिनंदन
जोधपुर, देहात महिला कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल को मनोनीत करने पर उनके निवास स्थान पर गुरुवार को बधाई देने के वालों का तांता लगा रहा। शहरी व ग्रामीण जन ने पुष्पमाला पहनाकर व गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाए दी। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
मंडोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी की सक्रिय सामान्य कार्यकर्ता को मौका देकर अच्छा काम किया। इस अवसर पर विजयलक्ष्मी पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उम्मीदो पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। इस दौरान मंडोर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, एडवोकेट बाबुलाल, कांग्रेस नेता गुलाब सिंह सिसोदिया, श्रवणसिंह सिसोदिया,बाबूलाल सैन जगदीश कटारिया सहित कई वरिष्ठजनो ने पटेल को बधाई दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews