एसके जोधपुर मैराथन रविवार को
जोधपुर,एसके जोधपुर मैराथन रविवार को। सूर्यनगरी को स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ शहर बनाने के लिए 17 दिसंबर को एसके जोधपुर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में जोधपुरवासी भाग लेंगे और 21 किमी,10 किमी,5 किमी और 3 किमी की दौड़ का हिस्सा बनेंगे। आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि एसके जोधपुर मैराथन में कुल चार श्रेणियों में बड़ी तादाद में लोग जोधपुर को सबसे स्वच्छ,सुन्दर और स्वस्थ बनाने के लिए दौड़ेंगे। इस मैराथन को फिल्म अभिनेता जि़म्मी शेरगिल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।
यह भी पढ़ें – परिवार की मौजूदगी में 52 हजार रुपए की चोरी करने वाले दो नकबजन गिरफ्तार
मैराथन किट का वितरण
शनिवार को मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मैराथन किट का वितरण रोटरी भवन रेजिडेंसी रोड जोधपुर में सुबह 11 बजे से 5 बजे तक किया गया। शाम को होटल नॉवोटेल में फिल्म अभिनेता जि़म्मी शेरगिल के साथ मीट एन्ड ग्रीट भी आयोजित हुआ। इसमें फिल्मी दुनिया के जाने माने समीक्षक कोमल नाहटा शिरकत किया।
यह भी पढ़ें – मूल अभ्यर्थी लूणी से गिरफ्तार
रविवार को होगी दौड़
17 दिसंबर को एसके जोधपुर मैराथन में सभी दौड़ की शुरुआत एमबीएम विश्वविद्यालय के ग्राउंड से होगी जिसमें प्रवेश एमबीएम विश्वविधालय रोड वाले प्रवेश द्वार से होगी।
यह भी पढ़ें – पांच दिन पहले बाजार से बाइक चुराने वाला गिरफ्तार
ये रहेगा फ्लैग ऑफ और रिपोर्टिंग का समय
एसके जोधपुर हाफ मेराथन 21 किमी -रिपोर्टिंग टाइम सुबह 4.15 बजे, फ्लैग ऑफ सुबह 4.30 बजे। रन फॉर जोधपुर 10 किमी रिपोर्टिंग टाइम सुबह 5.1 5 बजे,फ्लैग ऑफ सुबह 5.30 बजे। रन फॉर फन 5 किमी रिपोर्टिंग टाइम सुबह 6.15 बजे, फ्लैग ऑफ सुबह 6.30 बजे।यूथ रन ड्रीम रन,व्हीलचेयर रन-3 किमी रिपोर्टिंग टाइम सुबह 6.15 बजे, फ्लैग ऑफ सुबह 6.4 0 बजे। सभी फिनिशर्स को रन समाप्ति के बाद मैडल दिए जायेंगे और टॉप विनर्स को इनामी राशि दी जाएगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews