निर्वाचन गतिविधियों की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर जारी
जोधपुर,निर्वाचन गतिविधियों की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत राजकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर दीप्ति शर्मा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत राजकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर के प्रधानाचार्य के कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0291-2612830 एवं 0291-2612840 है। यह नियंत्रण कक्ष सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, मतदान दलों की रवानगी,सामग्री वितरण,चैक पोस्ट एवं अन्य समस्त कार्यों की जानकारी संबंधितों से प्राप्त कर जिला निर्वाचन अधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य चुनाव नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करवाएंगे।
यह भी पढ़ें – चलती बाइक पर गिरी नीम की डाली, चालक की मौत
तीन पारियों में संचालित होगा नियंत्रण कक्ष
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ये नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में संचालित होंगे। प्रथम पारी का समय प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक,द्वितीय पारी का समय दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक एवं तृतीय पारी का समय रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक रहेगा। रिजर्व पारी का समय प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम पारी का अवकाश शुक्रवार को,द्वितीय पारी का अवकाश शनिवार को,तृतीय पारी का अवकाश रविवार को एवं रिजर्व का अवकाश सोमवार को रहेगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews