यात्रियों की सुविधा के लिए आज चलेगी छह स्पेशल ट्रेनें

  • बाड़मेर से हरिद्वार
  • बाड़मेर से बेंगलुरु
  • भगत की कोठी से हैदराबाद
  • भगत की कोठी से गुवाहाटी
  • भगत की कोठी से चैन्नई
  • हिसार से अर्नाकुलम

जोधपुर,यात्रियों की सुविधा के लिए आज चलेगी छह स्पेशल ट्रेनें। रेलवे द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए रविवार को छह स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को देश के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी।सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार रविवार को चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनें बाड़मेर-हरिद्वार, बाड़मेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु,भगत की कोठी-गुवाहाटी,चैन्नई,हैदराबाद व हिसार-अर्नाकुलम एक्सप्रेस हैं। रविवार को चलने वाली इन ट्रेनों का संचालन कार्यक्रम इस प्रकार से है-

पढ़िए मतदान के दौरान की पूरी जानकारी:-छुटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में मतदान शांतिपूर्ण रहा, कुड़ी में पर्चियां फाड़ी,टेबलें पलटी

बाड़मेर-हरिद्वार
ट्रेन 04833,बाड़मेर से हरिद्वार स्पेशल बाड़मेर से सुबह 5 बजे रवाना होकर जोधपुर,मेड़ता रोड,डेगाना, रतनगढ़,चूरू होते हुए अगले दिन सुबह 3 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

बाड़मेर-बेंगलुरु
ट्रेन 06522,बाड़मेर से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु स्पेशल बाड़मेर से रात्रि 10.30 बजे रवाना होकर समदड़ी,जालोर,भीलड़ी, अहमदाबाद,सूरत,पुणे,हुबली होते हुए तीसरे दिन शाम 5.30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

भगत की कोठी-हैदराबाद
ट्रेन 07023,भगत की कोठी से हैदराबाद स्पेशल भगत की कोठी से रात्रि 10 बजे रवाना होकर पाली, आबूरोड,अहमदाबाद, सूरत, अकोला होते हुए तीसरे दिन शाम 7.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

भगत की कोठी-चैन्नई
ट्रेन 06100,भगत की कोठी-चैन्नई स्पेशल भगत की कोठी से सायं 7.30 बजे रवाना होकर समदड़ी,जालोर, भीलड़ी,पाटण, मेहसाणा,अहमदाबाद, सूरत होते हुए मंगलवार दोपहर 3.10 बजे चैन्नई पहुंचेगी।

इसे भी पढ़िए:-सूरसागर विधानसभा क्षेत्र मेें रात नौ बजे बाद फिर हुई वोटिंग

भगत की कोठी-गुवाहाटी
ट्रेन 05698,भगत की कोठी से गुवाहाटी स्पेशल भगत की कोठी से अपराह्न 4 बजे रवाना होकर जोधपुर, जयपुर,आगरा,कानपुर, प्रयागराज,पटना,न्यू जलपाईगुड़ी, कामाख्या होते हुए तीसरे दिन बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

हिसार-अर्नाकुलम
ट्रेन 06098,हिसार-अर्नाकुलम स्पेशल हिसार से दोपहर 3 बजे रवाना होकर रतनगढ़,डेगाना,मेड़ता रोड, जोधपुर,पाली,आबूरोड, अहमदाबाद, सूरत,पनवेल,रत्नागिरी होते हुए मंगलवार को अपराह्न 3.50 बजे अर्नाकुलम पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें- ओसियां में सर्वाधिक 78.31 प्रतिशत मतदान

बाड़मेर-मथुरा ट्रेन आज जयपुर तक ही चलेगी,सोमवार को वापसी भी जयपुर से
बाड़मेर से चलकर जयपुर के रास्ते मथुरा जाने वाली ट्रेन रविवार को जयपुर तक ही जाएगी। जोधपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन पर इंटरलॉकिंग कार्य करवाए जाने के कारण ट्रेन 20489, बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस जो रविवार को बाड़मेर से रवाना होगी वह जयपुर तक ही संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन20490, मथुरा-बाड़मेर एक्सप्रेस 27 नवंबर को मथुरा की बजाय जयपुर से बाड़मेर के बीच संचालित की जाएगी। इस तरह ट्रेन आवागमन में जयपुर से मथुरा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews