ओसियां में सर्वाधिक 78.31 प्रतिशत मतदान

  • विधानसभा चुनाव 2023
  • राज्य विधानसभा के लिए जिले भर में छिटपुट घटनाओं के अलावा शांति पूर्वक मतदान
  • शेरगढ़ में 74.87 प्रतिशत रहा मतदान
  • सबसे कम सरदारपुरा में 65.66 प्रतिशत मतदान हुआ
  • सूरसागर विधानसभा के 107 नम्बर बूथ में दुबारा मतदान चल रहा है

जोधपुर,जिले भर में शनिवार को अपने प्रतिनिध चुनने के लिए हुए मतदान में सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। मतदाताओं ने उत्साह व जागरूक होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस बार चुनाव आयोग ने मतदान का समय सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक का तय किया था। मतदान केंद्रों में सुबह से ही चहल पहल दिखाई दी। समय से साथ वोटों का प्रतिशत भी बढ़ता गया।

 

युवाओं, महिलाओं यहां तक कि बुजुर्गों में मतदान के प्रति खास उत्साह देखने को मिल रहा है। सूरसागर विधान सभा के नगर निगम में बूथ 107 पर गड़बड़ी की शिकायत पर दुबारा मतदान किया जा रहा है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 14 सेक्टर के बूथ में मतदाओं की कतार लग गई। सेक्टर 20 के एसेंट स्कूल में भी सुबह से ही लाइने लगी थी। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया।

इसे भी पढ़ें- एमडीएमएच के शल्य कक्ष में 1 करोड़ के उपकरणों का लोकार्पण

सुबह 9 बजे तक फलोदी सबसे आगे था जबकि 11 बजे तक जिले के शेरगढ़ में आगे हो गया जो शाम 3 बजे तक भी मतदान प्रतिशत में आगे बना रहा लेकिन शाम 5 बजे लोहावट 70.67 वोट प्रतिशत के साथ आगे था और अंत मे ओसियां में सबसे ज्यादा मतदान 78.31 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार सबसे कम वोट प्रतिशत फलोदी और भोपालगढ़ में एक जैसी गति से वोट पड़े। 9 बजे से 11 बजे के मध्य फलोदी में मतदान धीमा चला। 3 बजे तक बढ़कर भोपालगढ़ से आगे हो गया। शाम 5 बजे तक सबसे कम मतदान ओसियां में 69.39 रहा लेकिन फाइनल प्रतिशत में सरदारपुरा कम 65.66 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे रहा।

 

इसे भी पढ़िए- पैथोलॉजी विभाग की दो दिवसीय कांफ्रेंस शुरू

जिले के 10 विधान सभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक मतदान का फाइनल प्रतिशत इस प्रकार रहा
फलोदी 68.78 प्रतिशत,लोहावट 77.34 प्रतिशत,शेरगढ़ 74.87 प्रतिशत,ओसियां 78.31 प्रतिशत,भोपालगढ़ 66.05 प्रतिशत, सरदारपुरा 65.66 प्रतिशत,जोधपुर शहर 65.73 प्रतिशत, सूरसागर 66.00 प्रतिशत,लूनी में 72.02 प्रतिशत,बिलाड़ा 66.87 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews