एसएन मेडिकल कॉलेज में सेमिनार का आयोजन

डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में गुरुवार को संचार कौशल एवं संघर्ष प्रबंधन (Communication Skill and Conflict Management) पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ.रंजना देसाई के मुख्य आतिथ्य तथा डॉ.राजकुमार राठौड़ अतिरिक्त प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुआ।

यह भी पढ़ें – 87 स्थानों पर चैकिंग पाइंट बनाकर वाहनों की तलाशी

आयोजन अध्यक्ष डॉ.जयराम रावतानी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के यूजी (एमबीबीएस) व पीजी (एमडी/एमएस) एवं चिकित्सकों के लिये दो सत्रों में तीन-तीन व्याख्यान आयोजित किए गये तथा पारस्परिक विचार-विमर्श किया गया। उक्त सीएमई में आईसीएमआर दिल्ली के डॉ.विकास दिखव,डिप्टी डायरेक्टर MOHFW भारत सरकार ने संचार कौशल स्किल महत्वता व ICMR Projects Writing पर अपने विचार रखे।

यह भी पढ़ें – 55 हजार रुपए से भरा डॉक्टर का बैग लूट का खुलासा

डॉ.अशोक चौधरी सह आचार्य (मनोरोग विभाग) ने गैर मौखिक संचार(Non Verbal Communi cation) पर चर्चा की। आयोजन सचिव डॉ.नवीन पालीवाल व डॉ.पूजा बिहानी ने(Conflict Manage ment in Hospital Practice) अस्पताल अभ्यास में विवाद प्रबन्धन पर लाईव डेमो, लेक्चर व विडियोज के माध्यम से अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया फीडबैक में चिकित्सकों ने उक्त संचार कौशल (Communication Skill) को दिनचर्या में अपनाने पर बल दिया एवं इस तरह के आयोजन को सराहा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews