सड़क हादसे में युवक की मौत
जोधपुर,सड़क हादसे में युवक की मौत।शहर के निकटवर्ती पूनिया की प्याउ-मेघलासिया गांव के बीच में किसी वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह घायल युवक को एमडीएम अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई की तरफ से इस बारे में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें – 55 हजार रुपए से भरा डॉक्टर का बैग लूट का खुलासा
झंवर पुलिस ने बताया कि बंबोर दर्जियान निवासी लखपत सिंह पुत्र देवीसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका बड़ा भाई 36 वर्षीय भंवरसिंह बाइक से गांव की तरफ आ रहा था। जब वह पूनिया की प्याउ-मेघलासिया गांव की सरहद मेें पहुंचा तब किसी वाहन चालक ने उसे चपेट में ले लिया। राहगीरों की मदद से उसे एंबुलैंस से एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर लाया गया। मगर उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। झंवर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews