पिथौड़ागढ़ में चलती बोलेरो में गिरी चट्टान,9 की मौत

देहरादून,उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-गुंजी रोड पर रविवार दोपहर चलती बोलेरो कैम्पर पर पहाड़ी दरकने से मलबा गिर गया जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। बोलेरो सवारियों को लेकर धारचुला जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार के रविवार दोपहर डेढ़ बजे एक बोलेरो कैम्पेर सवारियों को लेकर धारचूला जा रही थी। गुंजी के पास पहुंचने पर एक झरने के निकट पहाड़ी से एक बड़ा सा चट्टान टूटकर सड़क पर गिर ही रह था कि उसी समय यह बोलेरो उधर से गुजर रही थी जो उसकी चपेट में आ गई। मलबे से बोलेरो कैंपर दब गई। दर्दनाक हादसे में चालक सहित नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस,एसएसबी,सेना, एसडी आरएफ की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य मे जुटी।

यह भी पढ़ें – जैसलमेर की 16 ग्राम पंचायतों में खुलेंगे उप स्वास्थ्य केन्द्र

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दिन में डेढ़ बजे बोलेरो कैंपर यात्रियों को लेकर धारचूला को लौट रही थी कि उसी समय पहाड़ी से विशाल चट्टान जीप के ऊपर गिर गई। यह वाहन नाबि गांव में होम स्टे चलाने वाले हरीश नबियाल की बताई जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews