प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8 वीं किश्त जारी

  • 9.5 करोड़ किसान परिवार को फायदा
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19 हज़ार करोड़ राशि किसानों के खाते में जमा
  • कोरोना काल मे आर्थिक सहायता किसानों के लिए राहत

जोधपुर, भारतीय किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने एवं उनकी समस्याओं के निवारण हेतु केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कोरोना काल में आम आदमी की आर्थिक स्थिति बिगड़ी है, लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की लिए केंद्र की मोदी सरकार कई योजनाएं चला रही है, इन्हीं में से एक  “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” योजना के अंतर्गत शुक्रवार को प्रधान मंत्री मोदी ने आठवीं किस्त जारी करते हुए  साढ़े नौ  करोड़ किसानों के बैंक खातों में उन्नीस हज़ार करोड़ से अधिक धन राशि हस्तांतरित की है।

इसमें प्रत्येक लाभार्थी किसान के खाते में दो हजार की राशि डाली गई है। देश में अब तक ग्यारह करोड़ किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इस योजना के अंर्तगत प्रतिवर्ष 6 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता लाभार्थी किसान को दी जाती है।

ये भी पढ़े – यूपीआरएमएस ने रेलवे अस्पताल में दी कंसंट्रेटर मशीन

किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आज मोदी सरकार द्वारा आठवीं किस्त जारी करने पर भाजपा ग्रंथालय निर्माण प्रकल्प के प्रदेश प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र बोराणा,  भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री व मीडियाकर्मी मदन बोराणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना काल में यह किसानों के लिए राहत प्रदान करने वाली खबर है। इससे लाभार्थी किसान परिवार की आर्थिक दशा सुधरेगी, और किसान मजबूत होगा।

Similar Posts