दलित के बाल काटने से इंकार, हैयर सैलून संचालक के खिलाफ केस दर्ज

जोधपुर, शहर के निकट बंबोर गांव में सैलून संचालक ने एक दलित युवक के बाल काटने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं आरोप है कि दलित को बाल खींच कर बाहर निकाल दिया गया। पीडि़त ने इस बारे में अब सैलून संचालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। घटना की जांच एससीएसटी सैल की तरफ से की जा रही है।

झंवर पुलिस ने बताया कि घंटियाला गांव राजीव गांधी नगर का रहने वाला एक दलित युवक बंबोर आया हुआ था। जहां पर श्रीबालाजी हैयर सैलून पर बाल कटवाने गया। तब सैलून संचालक ने पहले उससे उसकी जाति पूछी। इस पर संचालक ने गाली गलौच करने के साथ उसे बुरा सुनाया। आरोप है कि सैलून संचालक ने उसे बाल पकड़ कर बाहर निकाल दिया। धमकी भी दी। झंवर पुलिस ने दलित की तरफ से केस दर्ज किया है। जिसमें अब जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews