जोधपुर, राजस्थान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। जयपुर में 4 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या पर उन्होंने कहा कि राजस्थान सिर्फ कोरोना से ही ग्रसित नही है, ये अपराध की महामारी से भी ग्रसित है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर राज्य में लगातार हो रहे अपराध को महामारी के मापदंड पर रखा जाए तो यहां की कांग्रेस सरकार वायरस सिद्ध होगी। अलवर में पुलिस कर्मियों के लूट में शामिल होने की घटना पर शेखावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार हो जहां वहां रोज नए काले कारनामे सामने आते रहते हैं। अपराध रोकने में नाकाम राज्य का पुलिस-प्रशासन इस हद तक जा पहुंचा है कि उसके अंदर ही अपराधी पलने लगे हैं। जिस पुलिस को अपने कर्मियों के बारे में नहीं पता, वो क्या अपराधियों को रोक पाएगी?

ये भी पढें – केंद्रीय मंत्री ने वयोवृद्ध अधिवक्ता लेखराज मेहता की कुशलता पूछी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews