रेलवे ने यात्री सुरक्षा के लिए शुरू किया अभियान

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर यात्री सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत रेल संचालन से जुड़े कर्मियों के साथ-साथ स्टेशन स्टाफ को सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

मंडल सुरक्षा आयुक्त शिखर बी मारू ने बताया कि मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित सुरक्षा अभियान के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में पाण्डेय ने कहा कि यात्री सुरक्षा के प्रति रेलवे पूरी तरह सजग है और इस संबंध में कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किया गया अभियान 25 फरवरी तक चलेगा।

बैठक में बताया गया कि अभियान के तहत रेलवे अधिकारी स्टेशनों पहुंच कर औचक जांच कर रहे हैं इसमें स्टेशन यार्ड की जांच के अलावा सुरक्षा संरक्षा उपकरण रेल की चालन मेमो रजिस्टर के साथ रेल कर्मचारी की दक्षता की भी जांच कर रहे हैं।

अभियान के तहत आपात स्थिति में ऑन बोर्ड कर्मचारियों की भूमिका व सामान की जांच,इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सार-संभाल, धूम्रपान पर प्रतिबंध,फायर अलार्म, ज्वलन शील पदार्थों को ले जाने पर रोक, पायदान व रेल की छत पर यात्रा न करने के प्रति यात्रियों को सजग किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews