खनिज सम्पदा के लदान में जोधपुर रेल मंडल अव्वल-कसेरा

माल लदान व्यवस्था और सुदृढ होगी- पांडेय

जोधपुर, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश कसेरा ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय से मुलाकात कर जोधपुर मंडल पर खनिज सम्पदा के लदान के संबंध मे चर्चा की। इस अवसर पर कसेरा ने माल लदान के क्षेत्र में उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि मंडल के जैसलमेर स्थित सोनू लाइमस्टोन महत्वपूर्ण प्राकृतिक खनिज सम्पदा है और इसके अलावा भी मंडल पर बहुत सारी खनिज सम्पदाएँ है जिनके लदान में रेलवे की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने जानकारी दी कि मंडल ने माल लदान का चालू वित्त वर्ष का लक्ष्य दो माह पूर्व ही पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस बार भी चूना पत्थर का सर्वाधिक लदान किया गया है,जनवरी माह तक लाइमस्टोन का लदान मंडल में गत वर्ष की तुलना में 60.85 प्रतिशत अधिक किया है जिससे मंडल को कुल 648.64 करोड़ रूपये की आमदनी हुई है। इसी दिशा में खनिज निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक के साथ विभिन्न मुद्दों के अलावा लदान को और भी अधिक बढाने पर चर्चा की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews