राज्य और जिले का मोस्ट वांटेड इनामी आरोपी गिरफ्तार
- हथियारबंद पुलिस की टीम ने उसे पकड़ा
- करवड़ और महामंदिर है वांटेड
जोधपुर, कमिश्ररेट के जिला पूर्व में करवड़ और महामंदिर थाने के हार्ड कोर अपराधी को करवड़ पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। उस पर दस हजार का इनाम भी घोषित हो रखा था। वह राज्य और जिले का मोस्ट वांटेड होने के साथ टॉप 10 में शुमार था।
करवड़ थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि विनायकपुरा भवाद निवासी सहीराम उर्फ श्रीराम पुत्र बींजा राम विश्नोई के खिलाफ करवड़ और महामंदिर थाने में गंभीर प्रकरण दर्ज हो रखे हैं, वह काफी समय से नहीं पकड़ा गया था। पुलिस आयुक्त ने उसकी धरपकड़ के लिए 5 फरवरी 21 को दस हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। आज इसके आने की जानकारी मिलने पर खुद थानाधिकारी कैलाश दान, हैडकांस्टेबल लक्ष्मणराम, श्रवण कुमार, सवाई सिंह व महिला कांस्टेबल सोहनी के साथ सिगमा के कांस्टेबल प्रकाश हथियारबंद होकर तय ठिकाने पर पहुंचे। उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी कैलाशदान के अनुसार वह राज्य में मोस्टवांटेड होने के साथ ही जिले में टॉप टेन बदमाशों में शुमार था। महामंदिर थाने में आर्म्स एक्ट में वांटेड चल रहा था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews