रेलवे ने बालिकाओं का किया वैक्सीनेशन

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बांटी खाद्य सामग्री

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के महिला कल्याण संगठन की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संगठन ने इस अवसर पर निर्धन बालिकाओं में न सिर्फ खाद्य सामग्री का वितरण किया बल्कि कोरोना से बचाव के मद्देनजर इनका वैक्सीनेशन भी करवाया।

रेलवे ने बालिकाओं का किया वैक्सीनेशन

संगठन सचिव उषा बासना ने बताया कि महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रेल लाइनों के आसपास कच्ची बस्तियों में रहने वाली बालिकाओं में फल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर रेलवे अस्पताल की ओर से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं का वैक्सीनेशन भी किया गया।

रेलवे ने बालिकाओं का किया वैक्सीनेशन

इस अवसर पर पांडेय ने कहा कि बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर दिव्यांग बालिकाओं ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत गीत सुनाए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वासुदेवन,महिला कल्याण संगठन की सचिव उषा बासना,उपाध्यक्ष संजना जैन,सदस्य निशा सोलंकी व रजनीश मित्तल मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews