किराणा दुकान और मकान में चोरों ने लगाई सेंंध
जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 17 ई में एक किराणा दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से हजारों रूपयों की नगदी और आइडी प्रूफ आदि चोरी कर ले गए। दूसरी तरफ राजीव गांधी नगर हलके में भी एक मकान में चोरों ने सेंध लगाकर वहां आभूषण और नगदी चुराई।
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि मालियों की गली भट्टी की बावड़ी क्षेत्र निवासी सुनील पुत्र रामगोपाल सांखला की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी महावीर किराणा नाम से एक दुकान सेक्टर 17 ई मेें है। रात को अज्ञात चोर दुकान के ताले तोड़क़र कर हजारों रूपए की नगदी के साथ गल्ले से उसके आईडी प्रूफ आदि सामान चोरी कर गए। घटना में अब एएसआई मोहनलाल की तरफ से जांच की जा रही है। दूसरी तरफ राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि सुंदर बालाजी कॉलोनी गली नंबर 8 में रहने वाले अफजल खां पुत्र शफी खां का घर सूना पड़ा था। अज्ञात चोर घर के ताले तोड़क़र वहां कुछ आभूषण और नगदी चुरा ले गए। जांच एसआई मनोज कुमार की तरफ से की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews