मुख्य अभियुक्त की तलाश, एक लुटेरा सहित तीन सहयोगी गिरफ्तार

लूटने के लिए पहले बनाते थे योजना फिर रैकी और देते वारदात को देते अंजाम

जोधपुर, शहर के जोधपुर-जयपुर सड़क मार्ग पर एक ज्वैलर से 7 लाख 5 हजार 500 रूपए व 100 ग्राम सोने के आभूषण लूटने के मामले में जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) पूर्व व बनाड़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी को बापर्दा और उसके सहयोगी तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वारदात का मुख्य अभियुक्त अनिल बताया जाता है जो अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। लूटने से पहले बदमाश योजना बनाते और फिर रैकी कर वारदात को अंजाम देते थे। मुख्य आरोपी सहित एक अन्य की भी तलाश जारी है। जो लूट में साथ था।

पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवन भूषण यादव ने बताया है कि मूलत: डांगियावास हाल मकान नंबर 7, खसरा नंबर 112/3, सरकारी स्कूल के पास, बुधनगर कॉलोनी, नांदड़ी निवासी ज्वैलर ताराचंद पुत्र हीरालाल सोनी ने बनाड़ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट मे बताया था कि गत 21 जनवरी को शाम करीब साढे 5 बजे डांगियावास से हर रोज की तरह अपनी मोटरसाइकिल लेकर नांदडी की तरफ अपने घर जा रह था। तब शाम 5.55 पर एक लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात युवकों में से एक ने झपटा मारकर उससे बैग छीन लिया। लूटे गए बैग में 7 लाख 5 हजार 500 रूपए व करीब 100 ग्राम के सोने के आइटम थे। लूट की वारदात के दौरान ज्वैलर का संतुलन बिगड़ने से वह अपनी बाइक से नीचे भी गिर गया था। ज्वैलर से लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए गए।

मुख्य अभियुक्त की तलाश, एक लुटेरा सहित तीन सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस टीम को लगाया गया

घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व भागचंद मीणा के निर्देशन में एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दीवाकर के सुपरविजन में बनाड़ थानाप्रभारी सीताराम खोजा एवं डीएसटी पूर्व के प्रभारी दिनेश डांगी ने पुलिस टीम बनाकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने के साथ ही अन्य तकनीकी जानकारी जुटाते हुए डाटाबेस तैयार कर बदमाशों की पहचान कर उन्हें नामजद किया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

इस प्रकरण में मूलत: डांगियावास के राडों की ढाणी (रामनगर) हाल रामडावास कला, पीपाड़ शहर निवासी सुनिल पुत्र हप्पाराम मेघवाल और उसके साथी सुथारों का बास, डांगियावास निवासी रमेश पुत्र भूराराम सुथार, रामड़ावास खुर्द डांगियावास निवासी श्रवणराम पुत्र भानाराम मेघवाल और खातियासनी निवासी ओमाराम पुत्र रामचंद्र जाट को दस्तयाब कर उनसे पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ में लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार करने पर बनाड़ थाना पुलिस ने आरोपी सुनिल पुत्र हप्पाराम को बापर्दा गिरफ्तार किया। साथ ही तीन साथियों रमेश,ओमाराम व श्रवणराम को भी गिरफ्तार किया गया।

मुख्य आरोपी और एक अन्य की तलाश

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अनिल नाम का शख्स है। जो अभी हाथ नहीं लगा है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। वक्त घटना लूट में एक अन्य युवक की भी तलाश जारी है। आज पकड़े गए आरोपी सुनील को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाने के बाद शिनाख्त परेड के बाद फिर गिरफ्तार कर लाया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews