passenger-plane-crashed-in-nepal-with-72-people-on-board

नेपाल में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त 72 लोग थे सवार

  • नेपाल के पोखरा में हुई विमान दुर्घटना
  • 4 क्रू मेंबर सहित 72 लोग सवार थे विमान में
  • राहत व बचाव कार्य जारी
  • अब तक 32 शव बरामद
  • खराब मौसम के कारण विमान पहाड़ी से टकराया
  • येती एयरलाइंस का एटीआर-72 का था विमान
  • नेपाल के प्रधान मंत्री प्रचंड ने बुलाई केबिनेट की आपात बैठक

काठमांडू,नेपाल के पोखरा में बड़ा विमान हादसा हो गया। विमान में 72 लोग सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार येती एयरलाइंस का एक विमान एटीआर-72 ने रविवार प्रातः काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। विमान पोखरा के पास 11:10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 68 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य थे। विमान हादसे की सूचना पर रेस्क्यू दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने अब तक 32 शव बरामद किए हैं।

येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने मीडिया को बताया की येती एयरलाइंस का एक विमान एटीआर-72 पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।
दुर्घटनास्थल से उठे धुएं का गुबार दूर से ही नजर आ रहा था। दुर्घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर के साथ एक बचाव दल तैनात किया गया है।

passenger-plane-crashed-in-nepal-with-72-people-on-board

ये भी पढ़ें- एक पेड़ देश के नाम अभियान रविवार से

अब तक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से विमान एक पहाड़ी से टकरा गया, क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई। आग की वजह से लोगों को निकालने में भारी परेशानी हो रही है।

नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सभी सरकारी एजेंसियों को बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। नेपाली प्रधानमंत्री ने विमान हादसे को लेकर कैविनेट की आपात बैठक बुलाई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews