राम मन्दिर निर्माण में निभाई भागीदारी

जोधपुर, श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर निर्माण को लेकर जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे भी व्यापक संपर्क अभियान जारी है। इसमें गांव मेघलासियां में संघ के तहसील कार्यवाहक मूलाराम चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। विहिप के ओमप्रकाश मेघलासियां ने बताया कि श्रीराम मंदिर निधि संग्रह अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सभी राम भक्तों ने भगवान श्रीराम के प्रति मन्दिर निर्माण हेतु उत्साह से कार्य करने का निश्चय किया। ग्राम पंचायत पूर्णिमा की प्याऊ के सरपंच प्रतिनिधि राजूराम लीलड ने एक लाख का चेक दिया। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों को अधिक से अधिक सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्रीराम मन्दिर निर्माण प्रचार सामग्री का पूजन किया गया। बैठक में तहसील कार्यवाहक मूलाराम चौधरी, सामाजिक समरसता प्रमुख जगदीश, केरु उपखंड संयोजक प्रभुराम, मोहनराम, किशनाराम भाटी की टीम के साथ गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजूराम, बाबूसिंह, गोपालसिंह, फूलसिंह, इन्द्रसिंह, लालसिंह, मदनसिंह, पर्वतसिंह, ओमसिंह, अमरसिंह, खुशालसिह, पुखराजसिंह आदि उपस्थित थे।

Similar Posts