विश्व फोटोग्राफी दिवस पर लगेगी प्रदर्शनी, होगा सम्मान
जोधपुर,विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 19 को जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी एवं इस्टर्न फाउण्डेशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर के संयुक्त तत्वावधान में महिला पीजी महाविद्यालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर फोटो प्रदर्शनी,सम्मान समारोह एवं राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि शहर विधायक मनीषा पंवार के मुख्यातिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश व्यास,सेवानिवृत्त उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क आनंद राज व्यास तथा वरिष्ठ फोटोग्राफर शिवजी जोशी विशिष्ट अतिथि होंगे। इस मौके पर साहित्यकार पद्मजा शर्मा,जयपुर के पत्रकार अभिषेक तिवारी,चित्रकार लालसिंह भाटी,पत्रकार मिश्रीलाल पंवार,रंगकर्मी प्रमोद वैष्णव, न्यूरो सर्जन डॉ.शैलेन्द्र थानवी,नर्सिंग अधिकारी अरविंद अपूर्वा,नर्स कुसुम छंगाणी, लक्ष्मीकांत पुरोहित छैन्नू, दुर्गा परिहार तथा मृत्युंजय सेवा संस्थान का सम्मान किया जाएगा।
फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप्ता दास ने बताया कि वरिष्ठ चित्रकार अवार्ड अनुराधा अरोड़ा,देबब्रत दे चिराग जोशी,वरिष्ठ मेरिट अवार्ड अजय सिंह राजपुरोहित,साधना ओझा,अनिल चितारा,लक्षित सोनी,स्टूडेंट्स अवार्ड अक्षता आचार्य,इशिता सोनी,मिथिलेस कुमारी,कैलाश जांगिड़,स्टूडेंट मेरिट अवार्ड, दिशा व्यास,ओमकार सांखला, युवराज एस पंवार,यशस्वी सोनी,अंजू चौधरी का सम्मान किया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews