आमजन को डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

जोधपुर, भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के निर्देशानुसार आज जोधपुर शहर में डेंगू एवं मलेरिया के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए भाजपा मण्डल अध्यक्षों के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणड़िया ने बताया कि जोधपुर शहर में आज चारों तरफ मौसमी बीमारियां अपना प्रचण्ड रूप दिखा रही है। शहर में जगह जगह पर गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे है। इस कारण आम जनता डेंगू एवं मलेरिया से भंयकर रूप से ग्रसित हो रही है। ब्लड बैंक में प्लाज्मा एवं प्लेटलेस की भारी कमी है।

जोधपुर शहर में प्रशासन की कमजोरी से अपराध बढ़ रहे हैं। आम जनता खासकर महिलाए एवं बच्चें कोई भी सुरक्षित नहीं है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के निर्देशानुसार सभी मण्डल अध्यक्षों का प्रतिनिधिक मण्डल जिला कलक्टर से मिला और इस संबंध में अवगत करवाकर डेंगू व मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।

भाजपा के मसूरिया मण्डल अध्यक्ष श्यामसुंदर गौड़, पावटा मण्डल अध्यक्ष सुनिल भाटी, राईकाबाग मण्डल अध्यक्ष भवानीप्रताप शेखावत, महामंदिर मण्डल मनीष परिहार एवं लालसागर मण्डल महामंत्री महेश व्यास, महावीर सिंह गंठिया, कैलाश मूथा एवं महेन्द्र प्रजापत ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर मदनलाल नेहरा को सौंपा। जिसमें शहर की बदहाल चिकित्सा एवं कानून व्यवस्था को चाक चैबंद करने की मांग की गयी। इसी प्रकार रातानाडा मण्डल अध्यक्ष माधोसिंह परिहार, खाण्डा फलसा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी, शस्त्रीनगर मण्डल अध्यक्ष राकेश बागरेचा व त्रिपोलिा मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्रराज सिंघवी ने इसी मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts