पहले दिन कोई नामांकन नहीं

  • लोकसभा आम चुनाव-2024
  • 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे प्रत्याशी

जोधपुर,पहले दिन कोई नामांकन नहीं।लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। नामांकन के पहले दिन जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) गौरव अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए एक भी नामांकन नहीं आया है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रपत्र भरने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है। नामांकन के प्रथम दिन 16 अभ्यर्थियों द्वारा 32 नामांकन पत्र लिए गए।

यह भी पढ़ें – राजकीय अवकाश में भी खुलेंगे आबकारी कार्यालय

उक्त अवधि के दौरान 31 मार्च व 1 अप्रेल को सार्वजनिक पराक्रम्य अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।नामांकन पत्रों की जांच5अप्रैल को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अप्रैल है। 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। एवं मतगणना 4 जून को होगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews