राजकीय अवकाश में भी खुलेंगे आबकारी कार्यालय

जोधपुर,राजकीय अवकाश में भी खुलेंगे आबकारी कार्यालय।आबकारी विभाग के वित्तीय वर्ष 2023-2024 के समाप्ति के चलते आबकारी बन्दोबस्त कार्य एंव वित्तीय वर्ष 2024-25 के मदिरा दुकानों के नवीनीकरण एवं बंदोबस्त कार्य को देखते हुए आबकारी राजस्व संग्रहण से सबंधित कार्यवाही किये जाने के लिए 29 व 31 मार्च राजकीय अवकाश में भी कार्यालय खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें – आईआईटी ने विकसित किया स्मार्टफोन आधारित ग्लूकोज परीक्षण

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर डॉ.दलवीरसिंह ढड्ढा ने बताया कि आबकारी विभाग के जोधपुर जोन जिला जोधपुर,बाडमेर, पाली,सिरोही, जालौर एंव जैसलमेर के समस्त कार्यालय एवं आरएसबीसीएल गोदाम,देशी मदिरा गोदाम खुले रहेंगे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews