need-of-yoga-and-ayurveda-for-the-health-of-the-country-balkrishna

देश की आरोग्यता के लिए योग व आयुर्वेद की आवश्यकता-बालकृष्ण

देश की आरोग्यता के लिए योग व आयुर्वेद की आवश्यकता-बालकृष्ण

भागवत कथा में कृष्ण की बाल लीला व कंस वध का प्रसंग सुनाया

जोधपुर,गौ नवरात्र व गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर बावड़ी क्षेत्र के केलावा गांव स्थित रघुवंशपुरम आश्रम केशवप्रिया गौशाला के प्रांगण में संत मुरलीधर की मेजबानी में गौ संरक्षण व गौ संवर्धन के पावन उद्देश्य गोपाष्टमी महोत्सव के तहत चल रहे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में छठे दिन की कथा में कथावाचक डॉ श्यामसुंदर पराशर ने भगवान श्री कृष्ण की गोपियों व बाल गोपालों संग विभिन्न बाल लीलाओं के साथ कंस वध का प्रसंग सुनाया।

कथा में कथा में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का सानिध्य प्राप्त हुआ। सत्संग को संबोधित करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने देश की आरोग्यता के लिए योग व आयुर्वेद की आवश्यकता को बताते हुए भारतीय वेद लक्षणा युक्त गोवंश के संरक्षण व संवर्धन की अपील की।

ये भी पढ़ें- लोक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं सुगम बनाएं- कलक्टर

महोत्सव के संयोजक संत मुरलीधर व मीना जी रामावत ने दीप प्रज्वलन व कथा के यजमान महेश सारडा, प्रसिद्ध उद्योगपति शंकर कुलरिया व धर्म कुलरिया ने भागवत के पूजन के साथ कथा का शुभांरभ किया।

इस अवसर पर संत जंगली दास, अग्निहोत्री नवरत्न व्यास,पंडित ओम दत्त शंकर, कमलेश पुरोहित,उम्मेद सिंह राजपुरोहित,नितेश सारडा, शिवम सारडा, जुगल किशोर झंवर, श्यामसुंदर झंवर,अनिल अग्रवाल सहित विभिन्न धर्म प्रेमी श्रोता उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts