आर्य समाज में रचाई शादी,होटल पर खाना खाते दुल्हन का अपहरण
- एसयूबी में आए लड़की के मामा और अन्य उठा ले गए
- पीडि़त पति ने दी रिपोर्ट
जोधपुर,आर्य समाज में रचाई शादी,होटल पर खाना खाते दुल्हन का अपहरण। शहर के बोरानाडा क्षेत्र में एक होटल पर खाना खा रही महिला का अपहरण कर लिया गया। एसयूबी में आए कुछ लोग उसे उठाकर ले गए। इस बारे में महिला की पति ने बोरानाडा थाने में पत्नी के अपहरण का केस दर्ज कराया है। पति का कहना है कि हाल ही में उसने लव मैरिज की थी। दोनों एक ही जाति के है। बोरानाडा पुलिस अब इसमें जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – फाइनेंस कंपनी प्रबंधक ने महिला को लोन नहीं दिया,दस्तावेज रख कर झूठा फंसा दिया
नागौर जिले के रहने वाले एक युवक की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसने नागौर जिले की एक युवती जो उसकी जाति की है। दोनों ने यहां आकर 19 जनवरी को आर्य समाज में शादी की थी। 2 फरवरी को वह अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ यहां बोरानाडा क्षेत्र एक होटल पर खाना खा रहे थे। तब लडक़ी का मामा और अन्य लोग दो एसयूबी लेकर आए और उसे उठाकर ले गए। उसने अपनी पत्नी की जानमाल के नुकसान के आशंका में पत्नी के अपहरण का केस दर्ज कराया है। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि महिला का पता लगाया जा रहा है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews