शोरूम के आगे खड़ी कार चोरी
जोधपुर,शोरूम के आगे खड़ी कार चोरी।शहर के आखलिया चौराहा के पास में एक शोरूम के आगे रात को खड़ी की गई कार चोरी हो गई। इस बारे में प्रतापनगर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि बरकततुल्ला खां कॉलोनी निवासी अल्ताफ बेग पुत्र गुलजार बेग की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – अधिवक्ताओं का होगा निःशुल्क बीमा
इसमें बताया कि 1 फरवरी की रात को उसने अपनी एक कार आखलिया चौराहा के पास में शोरूम के आगे खड़ी की थी। 2 फरवरी की सुबह वह कार लेने पहुंचा तो वह अपने स्थान पर नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि कार का पता नहीं चला है, केस दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews